बिहार में 62 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, आज मिले 2464 नये मरीज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 62 हजार के पार जा पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग ने आज कोरोना का जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक राज्य में आज कोरोना के 2464 नये मरीज मिले हैं। नये मरीजों के मिलने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 62031 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार हर रोज की अपेक्षा पटना में कोरोना के आज कम मरीज मिले हैं. आज 393 कोरोना के मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है.सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 97 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 75,बक्सर में 77, भोजपुर में 63 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 197 कोरोना के मरीज मिले हैं. कटिहार में 120 ,नवादा में 28, रोहतास में 75 कोरोना के मरीज मिले है.

Share This Article