बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 2310, 97 नये मरीज मिले

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 2300 के पार हो गयी है। संक्रमितों की कुल संख्या अब 2310 है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना का जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक 97 नये मामले सामने आए हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने दो अपडेट जारी किया था. पहले अपडेट में 188 और दूसरे अपडेट में 61 मरीजों के बारे में जानकारी दी थी.

गया जिले से 7, बेगूसराय से 3, भागलपुर से 5, मुंगेर से 3, खगड़िया से 9, मुजफ्फरपुर से 3, वेस्ट चंपारण से 5, ईस्ट चंपारण से 6, सीतामढ़ी से 5, बक्सर से 13, अरवल में 1 कैमूर में 1, बेगूसराय से 17, मधेपुरा में 2,अरवल से 1, समस्तीपुर में 10, नवादा में 3, खगड़िया में 5,सुपौल में एक, पटना से 9, पूर्वी चंपारण से एक, वैशाली एक, सारण से 6, मधुबनी से 34, कटिहार से 17 और गोपालगंज से 9 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

Share This Article