बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1900, पश्चिम, चंपारण, पूर्वी चंपारण और बेगूसराय से 28 नये मामले

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1900 हो गयी है। संक्रमण की रफ्तार कितनी तेज है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज अब तक 124 नये मामले सामने आ चुके हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक 28 कोरोना के 28 नये मरीज मिले हैं जिनमें मधुबनी से 2, सुपौल से 2 पटना से 1 बांका से 1, पूर्णिया से 1, बेगूसराय से 8, पश्चिमी चंपारण से 2 और पूर्वी चंपारण से 11 मरीज मिले हैं।

आपको बता दें कि कोरोना संकट को लेकर बिहार में अच्छी खबर भी है। संक्रमण से 37 मरीज ठीक हुए हैं और अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 571 हो गयी है। बिहार में कोरोना से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Share This Article