सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 12 हजार के पार चली गयी है। स्वास्थ्या विभाग ने जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से आज कोरोना के 276 नये मरीज मिले हैं। इन नये मरीजों के मिलने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12140 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा किस से पटना जिले से सामने आए हैं.
पटना में कोरोना के 55 नए संक्रमित पाए गए हैं. जबकि दरभंगा जिले में 27 और भागलपुर में 25 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा नालंदा में 15, मुंगेर में 11, पूर्वी चंपारण में 15, सुपौल में 10, पश्चिम चंपारण में 13 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.