बिहार में तेज हुई संक्रमण की रफ्तार, 29 नये मामले सामने आने के बाद संख्या 900 के पार

City Post Live - Desk

बिहार में तेज हुई संक्रमण की रफ्तार, 29 नये मामले सामने आने के बाद संख्या 900 के पार

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना के 29 नये मामले सामने आए हैं। आंकड़ा अब 900 के पार पहुंच गया है। आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो कोरोना का पहला अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबिक आज बक्सर से 3, नवादा से 9, बेगूसराय से 3, गोपालगंज से 2, रोहतास से 3, खगड़िया से 3 और भागलपुर से 6 मामले सामने आए हैं। अपडेट के मुताबिक बक्सर के 23, 25, और 19 साल के युवक में कोरोना का संक्रमण पाया गया है।

नवादा के 22, 28, 30, 30, 35, 28, 20, और 27 वर्ष के पुरूष में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। बेगूसराय में 50 वर्षीय महिला, 28, और 25 वर्ष के पुरूष में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। गोपालगंज के 24 और 26 वर्ष के युवक में कोरोना का संक्रमण पाया गया है।

रोहतास के 32, 32,18 और 40 वर्ष के युवक को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। खगड़िया के 30, 30, और 20 वर्ष के युवक को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। भागलपुर में 18, 20, 48, 60, 50 और 24 वर्ष के युवक को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है।

Share This Article