अब ये ढाई किलो का हाथ भाजपा के साथ, कहा-मोदी जी के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं

City Post Live - Desk

अब ये ढाई किलो का हाथ भाजपा के साथ, कहा-मोदी जी के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय जनता पार्टी पिछले कुछ महीने में आधे दर्जन से अधिक सेलिब्रिटी को अपने साथ जोड़ चुकी है. फिर वो चाहे भोजपुरी स्टार रवि किशन हो या दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ, इन लोगों ने भाजपा का दामन थाम पार्टी को मजबूती देने का काम किया है. लेकिन अब भाजपा को ये ढाई किलो हाथ वाले का भी साथ मिल गया. दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने मंगवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा है. इस दौरान एक्टर ने बोला कि मैं जो भी करूंगा, दिल से करूंगा. बोलूंगा कम व हर वक्‍त कार्य करके दिखाऊंगा. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सनी देओल के बोलने से पहले पार्टी की तरफ बोला गया कि जैसा की सनी बोलने में कम विश्‍वास करते हैं, करने में ज्‍यादा विश्‍वास रखते हैं. मेरा फिर भी आग्रह है कि वह अपना ढाई किलो वाला सम्बोधन आपके सामने रखें. यह सुनते ही सनी देओल व बाकी सभी मंत्रिगण हंस पड़े.

बता दें अपने ढाई किलो हाथ वाले डायलोग और अपने अभिनय से पूरी दुनिया में फेमस अभिनेता सन्नी देओल का भाजपा से पुराना रिश्ता रहा है. उन्होंने इस दौरान कहा कि जिस तरह मेरे पापा अटल जी के साथ जुड़े थे, आज मैं यहां मोदी के साथ जुड़ने आया हूं. उन्‍होंने राष्ट्र के लिए बइुत कुछ किया है. मैं चाहता हूं कि अगले पांच वर्ष भी मोदी जी ही पीएम रहें, क्‍योंकि हम आगे बढ़ना चाहते हैं. जिस तरह से वह हमें आगे लाए हैं. हमें व आगे जाना है.  हमारे युवाओं को पीएम नरेंद्र मोदी जैसे लोगों की आवश्यकता है. मैं जिस तरह से भी इस परिवार से जुड़कर जो भी कर सकता हूं, मैं वह जरूर करूंगा. दिल से करूंगा. बातें नहीं मैं बताऊंगा, ना ही मैं कुछ बोल सकता हूं. लेकिन हर वक्‍त कार्य करके दिखाऊंगा.

TAGGED:
Share This Article