City Post Live
NEWS 24x7

अब पटना में कहां-कहां नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क, जानिये नगर निगम का क्या है ऑफर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना  के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.अब उन्हें अपनी कार और बाईक के लिए कोई पार्किंग शुल्क नहीं देना पड़ेगा.दरअसल, स्वच्छता रैंकिंग में पटना को ऊपर लाने के लिए शहर में नगर निगम द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है. ‘क्लीन पटना और ग्रीन पटना’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तमाम तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. अब राजधानी में सभी 36 पार्किंग स्थलों पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके लिए बस एक एप डाउनलोड करना होगा. लोगों को बस स्वच्छता एप दिखाना होगा इसके बाद उन्हें पटना में पार्किंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

नगर निगम स्थायी समिति की 55वीं बैठक में महापौर सीता साहू निगमायुक्त अनिमेष पराशर उप मेयर सहित स्थायी समिति के तमाम पार्षद शामिल हुए. इसी बैठक में पार्किंग को फ्री करने का फैसला लिया गया. स्थाई समिति की बैठक में पटना को स्वच्छता सर्वेक्षण में आगे ले जाने के लिए तमाम कार्ययोजना बनाई गई.निगमायुक्त अनिमेष पराशर ने कहा कि पटना को स्वच्छता सर्वेक्षण में आगे लाने के लिए हम लोगों ने ‘कुछ हम करें कुछ आप करें’ स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. निगम के स्वच्छता कर्मी आपके घर तक पहुंचेंगे और कूड़ा कचरा कलेक्ट करेंगे. लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी. गीले कचरे को गीले डब्बे में और सूखे कचरे को सूखे डब्बे में डालना पड़ेगा.

निगमायुक्त ने यह भी कहा कि पटना को स्वच्छ रखने की मुहिम में तमाम लोगों की भागीदारी होनी चाहिए. पटना को क्लीन पटना के साथ-साथ ग्रीन पटना बनाने के लिए वृक्षारोपण की मुहिम चलाने पर भी निर्णय लिया गया. पटना के 22 एकड़ से अधिक की भूमि को चिन्हित कर वृक्षारोपण किया जाएगा जिससे कि पटना क्लीन के साथ-साथ ग्रीन भी नजर आए. वहीं पटना नगर निगम द्वारा आमजनों की सुविधा के लिए 6 अंको का सरल नम्बर 155304 भी जारी किया गया, जिससे पटनावासी आसानी से अपनी शिकायत नगर निगम तक पहुंचा सकें.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.