अब जेपी सेतू पर शुरू होगा ट्रकों का परिचालन, बढ़ जाएगा ट्राफिक लोड.

City Post Live

अब जेपी सेतू पर शुरू होगा ट्रकों का परिचालन, बढ़ जाएगा ट्राफिक लोड.

सिटी पोस्ट लाइव : कार से चलने वाले लोगों के लिए एक ख़राब और ट्रक चालकों के लिए एक बड़ी खबर है.बिहार सरकार ने जेपी सेतू पर वाहनों के परिचालन से जुड़ा बड़ा फैसला गुरूवार को लिया है.अब जेपी सेतू पर ट्रकों के परिचालन की अनुमति देने का निर्णय लिया है.मुख्यसचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है.बैठक में परिवहन सचिव,कमिश्नर,पटना एसएसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्यसचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जेपी सेतु पर ट्रकों के परिचालन शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. 20 नवम्बर से जेपी सेतू पर  लोडेड गाड़ियों का परिचालन शुरू होगा. इसके साथ हीं गांधी सेतू पर खाली बड़े ट्रकों का भी परिचालन शुरू कराने पर सहमति बनी है.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में  कोइलवर पुल पर वन वे परिचालन को लेकर फैसला लिया गया है. अब अरवल होते जाएगा बड़े ट्रक और भारी वाहन जायेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि ट्रक एशोसिएशन के साथ बैठक कर तय शर्त पर रात में  लोडेड गाड़ियों के परिचालन को लेकर शर्त रखी जाएगी.ट्रक के परिचालन से इस पूल पर अब ट्राफिक लोड बहुत बढ़ जाएगा और छोटे वाहनों की मुश्किलें बढ़ जायेगी..

Share This Article