सिटीपोस्टलाईव :अब राष्ट्रीय राजमार्गों से सफ़र करने वाले लोगों को जल्द ही टोल देने के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। जल्द सरकार एक ऐसी योजना बनाने जा रही है जिसके जरिए आप मोबाइल फोन से लिंक हुए प्रीपेड वॉलेट, क्रेडिट, डेबिट कार्ड और बैंक अकाउंट के जरिए टोल का भुगतान कर सकेंगे। इस योजना के तहत जैसे ही यात्री राजमार्ग से होकर गुजरेंगे ऑटोमैटिक ही यात्री के अकाउंट से पैसे कट जाएंगे। जिसकी वजह से यात्री बिना रुकावट के यात्रा कर पाएंगे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस योजना के लिए पांच राजमार्गों का चयन किया है। जिन्हें पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चंढीगढ़, दिल्ली-कोलकाता और बंगलूरू-चेन्नई में अगले कुछ महीने में यह योजना जारी की जाएगी। एनएचएआई इसके लिए एक मोबाइल ऐप्लीकेशन लॉन्च करने वाली जिसमें सभी विकल्प मौजूद होंगे।
Comments are closed.