अब छात्रों ने जहानाबाद स्टेशन पर किया हंगामा, मंत्रालय ने कहा कोई बदलाव नहीं होगा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा में किए गए बदलाव को लेकर छात्र आंदोलित हैं. वो सोमवार से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा मंगलवार को हिंसक झड़प में तबदील हो गया. रेलवे ट्रक पर प्रदर्शन करने से शुरू हुआ ये आंदोलन पटना के भिखना पहाड़ी में पत्थर बाजी तक आ पहुंचा. टर्मिनल पर आंदोलन के दौरान कई छात्र ट्रेनों के ऊपर चढ़ गए थे.

काफी समझाने के बावजूद जब NTPC के अभ्यर्थी नहीं माने तो उनके ऊपर भारी दल बल के साथ पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया. ऐसे में आंदोलनकारी छात्र प्रदर्शन करते-करते पटना के भिखना पहाड़ी पहुंच गए. वहां भी प्रशासन के साथ उनकी तीखी नोक झोंक हो गई. मामला इतना संगीन हो गया कि छात्रों को रोकने के लिए एक बार फिर से आंसू गैस दागे गए तो छात्रों ने भी पत्थर बाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी. 

आज बुधवार को भी छात्र प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं. मंगलवार को पटना में हुए लाठीचार्ज के विरोध में सुबह बड़ी संख्या में छात्रों ने जहानाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर आंदोलन शुरू कर दिया। छात्रों के आंदोलन और हंगामे से स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। रेलवे पुलिस और आरपीएफ छात्रों को हटाने का प्रयास कर रही है। छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेल परिचालन ठप कर दिया है। ट्रेन नंबर 03264 जो गया से पटना जा रही थी, उसे रोक दिया गया है इसके अलावा कई गाड़ियां पीछे के स्टेशनों पर फंसी हुई रही।

वहीं छात्रों के बवाल को देखने के बाद रेल मंत्रालय सख्त है. उन्होंने साफ़ कह दिया है कि स्नातक एनटीपीसी के रिजल्ट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। छात्रों को परीक्षा से पूर्व सारे पैटर्न की जानकारी दे दी गई थी। वर्ष 2019 में जब परीक्षा से संबंधित विज्ञप्ति जारी की गई थी। उस वक्त हर प्वाइंट पर जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। अब रिजल्ट आने के बाद छात्र अगर आंदोलन कर रहे हैं तो यह गलत है। छात्रों को परीक्षा के पूर्व ही हर तरह की आपत्ति पर सवाल उठाना चाहिए था।

Share This Article