अब सिद्धू के चुनाव प्रचार पर आयोग ने लगाई 72 घंटे की रोक, ये है मामला

City Post Live - Desk

अब सिद्धू के चुनाव प्रचार पर आयोग ने लगाई 72 घंटे की रोक, ये है मामला

सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को बिहार में एक चुनावी रैली के दौरान की गई कथित सांप्रदायिक टिप्पणी करने का जिम्मेदार मानते हुए उनके प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी। यह रोक मंगलवार सुबह 10 बजे से प्रभावी हो जाएगी। क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने 16 अप्रैल को कटिहार की एक चुनाव रैली में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि मुस्लिम मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए एकजुट होकर मतदान करना चाहिए।

इस रैली में सिद्धू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ व सपा नेता आजम खां पर भी 72-72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगाया था। इसके अलावा मेनका गांधी व मायावती पर 48 घंटे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी। बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को कारण बताओ नोटिस जारी किया। यह नोटिस सिद्धू की उस टिप्पणी को लेकर जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने बिहार में मुस्लिम मतदाताओं के वोट बांटे जाने के प्रयास के बारे में कथित तौर पर चेतावनी दी थी।

Share This Article