अब रघुवंश बाबू कह रहे हैं-‘रूठ कर हमसे कहां जाओगे तुम, ‘मांझी, मुकेश और कांग्रेस को मनाएंगे’
सिटी पोस्ट लाइवः उपचुनाव में सीटों की खींचतान को लेकर महागठबंधन की टूट और आरजेडी के रवैये से नाराज पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी और कांग्रेस को लेकर आरजेडी के बड़े नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जो जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी और कांग्रेस आरजेडी से रूठकर कहां जाएंगे। बीजेपी से लड़ने के लिए गैर भाजपायी दलों को एक होना होगा।
उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए गैर भाजपायी दलों को एकजुट होना हीं होगा। नीतीश कुमार के महागठबध्ंान में आने को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि पहले मोदी कैबिनेट में जेडीयू सांसदों को जगह नहीं दी गयी। अब बीजेपी के कई बड़े नेता नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अपने नेताओं से बयान दिलवा रहा है ताकि नीतीश से बीजेपी को मुक्ति मिल जाए।
इससे संकेत मिलता है कि नीतीश की बीजेपी के साथ नहीं बनेगी। इसलिए उनको इधर आना हीं होगा। मेरी लड़ाई नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं रही है हम सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते रहे हैं। महागठबंधन के नेतृत्व के सवाल पर रघुवंश प्रसाद ने भी कहा कि महागठबंधन का नेता कौन होगा यह महागठबंन के लोग हीं बैठकर तय करेंगे।