एनआरसी पर अब लोजपा बिदकी, चिराग पासवान ने कहा-‘देखकर लेंगे एनआरसी पर फैसला’

City Post Live - Desk

एनआरसी पर अब लोजपा बिदकी, चिराग पासवान ने कहा-‘देखकर लेंगे एनआरसी पर फैसला’

सिटी पोस्ट लाइवः एनआरसी को लेकर अब लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है। चिराग पासवान ने बीजेपी से एनआरसी से जुड़ी आशंकाओं को दूर करने को कहा है साथ हीं यह भी साफ किया है कि एनआरसी को लेकर पार्टी कोई फैसला तब हीं करेगी जब वो एनआरसी पर लाये गये बिल को देख लेगी। मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक चिराग पासवान ने कहा कि एनआरसी को लेकरर जो आशंकाएं सामने आ रही हैं उसे लेकर केंद्र सरकार को और गृह मंत्री अमित शाह को स्थिति साफ करनी चाहिए. चिराग ने कहा कि एनआरसी के नाम पर बेवजह किसी को परेशान नहीं करना चाहिए.

लोजपा सांसद ने कहा कि अगर केंद्र सरकार छत्ब् पर बिल लाती है तो पहले लोजपा उस बिल को देखेगी. अगर बिल में लाई गई बातें लोजपा को ठीक लगती है तभी इसमें आगे बढ़ेगी और जो बातें देश और बिहार हित में होगा वो ही फैसला लोजपा लेगी. इसके साथ ही चिराग पासवान ने साफ किया कि शरणार्थी और घुसपैठिया में बहुत अंतर होता है.मालूम हो कि इससे पहले जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने पार्टी लाइन से अलग जाकर नागरिकता संशोधन विधेयक पर सवाल खड़े किए थे हालांकि उनकी पार्टी ने इस बयान से पल्ला झाड़ लिया था. लोजपा केंद्र और बिहार में एनडीए की सहयोगी है. पार्टी की कमान हाल ही में चिराग पासवान ने संभाली है.

Share This Article