अब लालू ने भी किया हमला-‘महान विभूति को एक एम्बुलेंस नहीं दे सकी डबल इंजन की सरकार’

City Post Live - Desk

अब लालू ने भी किया हमला-‘महान विभूति को एक एम्बुलेंस नहीं दे सकी डबल इंजन की सरकार’

सिटी पोस्ट लाइवः देश के महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन के बाद एक तरफ जहां पूरे देश में शोक की लहर है तो दूसरी तरफ सरकार और सिस्टम की संवेदना पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे वक्त से बीमार हैं और रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है।

लालू अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने सियासी दुश्मनों पर हमलावर होतें है। लालू ने वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि-‘ क्या बड़बोली डबल इंजन सरकार उस महान विभूति को एक एंबुलेंस तक प्रदान नहीं कर सकती थी? मीडिया में बदनामी होने के बाद क्या किसी पार्थिव शरीर को सड़क बीच रोककर उसे श्रद्धांजलि देना एक मुख्यमंत्री को शोभा देता है? क्या अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान सीएम उन्हें कभी देखने गये?’।

Share This Article