अब कीर्ति आजाद ने चढ़ाया राजनीति का पारा, कहा-कभी भी गिर सकती है नीतीश सरकार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव में NDA जरुर जीत गई और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गए. लेकिन महागठबंधन सत्ता से कुछ ही कदम दूर रहे. अब महागठबंधन उस दूरी को खत्म करने की कोशिश में लग गई है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार राजद और कांग्रेस ये दाबा कर रही है कि बिहार में जल्द चुनाव होगा. नीतीश सरकार जल्द गिर जाएगी. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. एक बार फिर कांग्रेस की तरफ से ये बयान सामने आया है कि नीतीश सरकार कभी भी गिर सकती है.

दरअसल ये बयान कांग्रेस नेता सह पूर्व सांसद कीर्ति आजाद का आया है. उन्‍होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार में कभी भी एनडीए की सरकार गिर सकती है. साथ ही दावा करते हुए कहा कि जदयू के विधायक बड़ी संख्या में टूट कर महागठबंधन के साथ आने हैं और सभी लगातार संपर्क में भी बने हुए हैं. बस समय का इंतज़ार है और वह समय भी बहुत जल्द आने वाला है, जब बिहार में एनडीए की सरकार जायेगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी.

कीर्ति आजाद ने कहा कि भाजपा जदयू के बीच बिल्कुल बन नहीं रही है. बीजेपी से जदयू के विधायक खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के 11 विधायकों के टूटने वाले बयान पर कीर्ति आजाद ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. कांग्रेस के नेता विधायक, पार्टी के कार्यकर्त्ता सब एकजुट हैं. ये सब NDA द्वारा फैलाया गया भ्रम है. वहीं महागठबंधन में आंतरिक खटास पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. पहले भी हम साथ थे अब भी साथ हैं और आगे भी रहेंगे.

Share This Article