सिटी पोस्ट लाइव : JDU में सबकुछ ठीकठाक नहीं है.केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) और JDU के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh)के बीच जंग जारी है.आरसीपी द्वारा नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जन्मदिन के अवसर पर JDU के सदस्यता अभियान की शुरूवात करने के ऐलान पर ललन सिंह ने कहा कि पार्टी सिस्टम से चलती है. सदस्यता अभियान ऐसे नहीं शुरू होता.हमारे नेता नीतीश कुमार जन्मदिन नहीं मनाते.गौरतलब है कि JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पहले ही एक पत्र जारी कर पार्टी का सदस्यता अभियान अक्टूबर महीने से शुरू करने की बात कह दी है.
ललन सिंह ने कहा कि कोई भी पार्टी हो उसका सदस्यता अभियान सिस्टम से चलता है. पिछली बार सदस्य बनाए गए थे वे तीन साल तक यानी 2022 तक के लिए बने थे. अब पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय लेगी कि सदस्यता अभियान कब शुरू करना है. बिहार ही नहीं देश के हर प्रदेश में सदस्यता अभियान चलेगा. राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय के बाद इसकी शुरुआत होगी. छिटपुट ढंग से सदस्यता अभियान नहीं चलता. अभी तो सदस्यता बही भी नहीं छपी है. वह तो मेरे हस्ताक्षर से ही छपेगा न. अभी तक सदस्यता बही भी नहीं छपी तो फिर सदस्यता अभियान शुरू करने की बात कहां से आ गई.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार कभी अपने जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम शुरू करना पसंद भी नहीं करते. वे जन्मदिन मनाते भी नहीं.ये हमारी पार्टी की संस्कृति भी नहीं है. नीतीश कुमार जी वे तो काम करते हैं, जन्म दिन नहीं मनाते. कर्मपुरुष के जन्मदिन को ऐसे मनाने का कोई औचित्य नहीं है. कौन-क्या बोल रहा है, उससे हमें कोई मतलब नहीं लेकिन पार्टी सिस्टम से चलती है. जन्मदिन को लेकर उन्होंने सीएम नीतीश से जी बात की तो उन्होंने कहा कि हम तो जन्मदिन मनाते ही नहीं तो फिर मेरे जन्मदिन पर कोई चीज कहां से होगा. वे खुद भी पसंद नहीं करते