42 साल की सेवा के बाद रिटायर कर दिए जाएंगे बिहार सरकार के कर्मचारी

City Post Live

42 साल की सेवा के बाद रिटायर कर दिए जाएंगे बिहार सरकार के कर्मचारी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार की एक चल रही तैयारी से उसके तमाम अधिकारियों खासतौर पर कर्मचारियों की नींद उड़ गई है. दरअसल, सरकार वैसे सभी कर्मचारियों को जबरिया सेवा-निवृत करने जा रही है, जो 18 साल या फिर उससे भी कम उम्र में नौकरी पा गए थे. इस योजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू हो चूका है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकार के सारे विभागों से ऐसे सरकारी कर्मचारियों का विवरण मांगा है जो 18 साल की कम उम्र में सरकारी सेवक बने है.

गौरतलब है कि बिहार सरकार के सेवा संहिता में सरकारी सेवा में बहाल होने के लिए अधिकतम उम्र का जिक्र तो है, लेकिन न्यूनतम उम्र का नहीं बताया गया है.इसी वजह से कम उम्र के लोग नौकरी पा चुके हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार ऐसे कई सरकारी सेवक पाए गए हैं जिनका किसी वजह से 18 वर्ष के कम उम्र में ही बहाली हो गई है और यह 60 साल की उम्र तक सेवा में बने रहते हैं. अब सरकार ने 18 साल से कम उम्र में सरकारी सेवक बने लोगों को 42 साल के बाद सेवा से रिटायर कर देने का निर्णय ले लिया है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने जिलाधिकारियों प्रमंडलीय आयुक्तों सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्षों से ऐसे सरकारी कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा है .सामान्य प्रशासन विभाग ने  कहां है कि 18 वर्ष से कम उम्र में सरकारी सेवक बने लोग लोगों की पहचान कर उन्हें 42 साल की सेवा के बाद रिटायर कर दिया जाए.लेकिन सबसे बड़ा सवाल क्या कर्मचारी सरकार के इस फैसले को सहजता के साथ स्वीकार कर लेगें.ये मामला कोर्ट में भी पहुँच सकता है.

Share This Article