पवन वर्मा चिट्ठी विवादः अब नीतीश को गठबंधन धर्म का पाठ पढ़ा रहे हैं गिरिराज सिंह
सिटी पोस्ट लाइवः पवन वर्मा के लेटर बम ने जेडीयू और एनडीए में बड़ा विस्फोट किया है। पवन वर्मा ने पहले चिट्ठी लिखकर नीतीश कुमार से वैचारिक स्पष्टीकरण की मांग की तो उसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने भी आज पवन वर्मा पर खुलकर बहुत कुछ कहा। उन्होंने कहा कि वे पवन वर्मा की इज्जत करते हैं लेकिन अगर वे कहीं जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं उन्हें मेरी शुभकामना है। सीएम के बयान के बाद अब गिरिराज सिंह का बयान भी सामने आया है। गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को गठबंधन धर्म याद दिलाया है साथ हीं पवन वर्मा और प्रशांत किशोर के बयानों पर भी आपत्ति जतायी है। गिरिराज सिंह ने कहा, बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन करना जानती है. हम भाषा की संयमता, गठबंधन धर्म में कैसे प्रयोग किए जायें और हमारे नेता इसे अनुशासन से भी जोड़ कर देखते हैं.
चाहे पवन वर्मा हों या प्रशांत किशोर उनके शब्द गठबंधन की मर्यादा को तार-तार करने वाले हैं.बीजेपी नेता ने कहा, अब यह माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखना है कि क्या नीतीश कुमार के इशारे पर हो रहा है या उन पर कारवाई करते हैं. यदा-कदा किसी समस्या को लेकर मेरे नेता भी कहते हैं कि गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. मैंने भी तय किया है अगर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करेंगे तो आगे लोगों को सोचना पड़ेगा.वहीं, पवन वर्मा और प्रशांत किशोर के बयानों पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने कहा कि ये लोग खुद से शहीद होना चाहते हैं, हम क्यों उन्हें शहीद करें. ऐसे बयान देने के बाद संगठन में जगह का औचित्य नहीं. हालांकि संगठन में जगह देना राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम है. किसी के दिमाग मे हिडेन एजेंडा हो तो खुद फैसला कर लें.