अब सबको साइकिल-पोशाक, 75 फीसदी हाजिरी की अनिवार्यता खत्म.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कैबिनेट की आज बैठक में सरकारी स्कूलों में पोशाक और साइकिल योजना से जुदा एक बड़ा फैसला हुआ है. अब सरकारी स्कूलों में पोशाक और साइकिल योजना के लिए 75 फ़ीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है. जाहिर है अब जिन छात्रों की स्कूल में हाजिरी 75 फीसदी से कम होगी उन्हें भी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा.

नीतीश कैबिनेट ने सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की 75 फ़ीसदी अटेंडेंस अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. बिहार कैबिनेट ने नियम को शिथिल कर दिया है. इसका फायदा यह होगा कि अब सरकारी स्कूलों में 75 फ़ीसदी से कम उपस्थिति रहने के बाद भी बच्चों को साइकिल और पोशाक की सुविधा मिलेगी.

आज की कैबिनेट में  50 साल की उम्र पार कर चुके सरकारी सेवकों को जबरन रिटायर करने के फैसले पर भी मुहर लगी है. आज लघु जल संसाधन विभाग से 2 अभियंता को जबरन सेवानिवृति दी गयी है.इसपर आज कैबिनेट की मुहर लगी है. वही आज नीतीश कैबिनेट ने भोजपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 550 करोड़ की राशि जारी की है.

Share This Article