अब कांग्रेस का पोस्टर अटैक-‘चूहों के बहाने सीएम नीतीश सरकार पर हमला

City Post Live - Desk

अब कांग्रेस का पोस्टर अटैक-‘चूहों के बहाने सीएम नीतीश सरकार पर हमला

सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी साल की शुरूआत से हीं बिहार में पोस्टर वार जारी है। पोस्टरों के जरिए बिहार में सियासी जंग चल रही है। आमतौर पर जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार चलता रहा है दोनों ओर से रोज नये नये पोस्टर जारी किये जाते रहे हैं लेकिन कई बार आरजेडी को कांग्रेस का भी साथ मिलता रहा है।

कांग्रेस ने अपने पोस्टरों के जरिए भी सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। आज कांग्रेस की ओर से एक और पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में चूहों को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा गया है। पोस्टर में सबसे उपर लिखा है खौफनाक नीतीश सरकार। बीच में राहुल गांधी, मदन मोहन झा, मीरा कुमार की तस्वीर है। लिखा है-‘हर राज को चूहों से दफन नहीं होने देंगे।

पोस्टर में एक चूहे की तस्वीर भी है। चूहे की तस्वीर के नीचे लिखा है-‘ चूहा (नीतीश सरकार) 1100 करोड़ का बांध खा गये! चूहा (नीतीश सरकार) 9 लाख लीटर शराब पी गए! चूहा (नीतीश सरकार) 40 हजार नियोजित शिक्षकों की फाईले खा गये।

Share This Article