अब चिराग पासवान का नीतीश की शराबबंदी पर बोला हमला, रोजगार से जोड़ कह दी ये बड़ी बात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अभी तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना को निशाना बना रहे एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने अब नीतीश की शराबबंदी को भी निशाने पर भी ले लिया है। यहीं नहीं बड़ी ही चालाकी से उन्होंने शराबबंदी को बिहार के युवाओं के रोजगार के मुद्दे के साथ जोड़ दिया है।

चिराग पासवान ने एक बार ##असम्भवनीतीश हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए कहा है कि शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है।बिहार कि माताएं बहने अपनो को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती।बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है की बिहारी रोज़गार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो सांप सूंघ लिया है।#असम्भवनीतीश

बता दें कि चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार से तल्ख होते रिश्तों के चलते बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन से अलग राह पकड़ी है। चिराग की पार्टी एलजेपी ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं। एलजेपी ने कुछ जगहों पर बीजेपी के खिलाफ भी प्रत्याशी मैदान में खड़े किए हैं। हालांकि, चिराग पासवान लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में जुटे हुए हैं। पिछले काफी समय से चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच जुबानी जंग जारी है। चुनाव के साथ आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर और तेज हो गया है।

Share This Article