पटना में अब आसान हुआ CNG वाहनों का परिचालन, मार्च तक 2 और नए CNG स्टेशन.
सिटी पोस्ट लाइव :CNG गाड़ियों का इस्तेमाल करनेवाले बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.बिहार की राजधानी पटना में अब कुल 5 सीएनजी स्टेशन खुल चुके हैं. शनिवार को सगुना मोड़ और नौबतपुर के पास एक-एक नया सीएनजी स्टेशन चालू किया गया. इसका निरीक्षण परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने किया. इस मौके पर परिवहन विभाग के उप सचिव शैलेंद्र नाथ, ओएसडी आजीव वत्सराज और गेल के डीजीएम रजनीश कुमार गोयल उपस्थित थे.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सीएनजी वाहनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसी के तहत आज 2 नए सीएनजी स्टेशन की शुरुआत की गई है. इस सीएनजी स्टेशन के शुरू होने से ऑटो चालकों को अब राहत मिलेगी. आस पास के इलाकों के ऑटो चालकों को सीएनजी गैस लेने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.
सीएनजी गैस लेने के लिए ऑटो चालकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और आसानी से सीएनजी मिल जाये इसके लिए चरणबद्ध विभिन्न जगहों पर सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे. मार्च 2020 तक 2 औऱ जगहों पर नए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे.वर्तमान में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सोनाली पेट्रोल पंप,सिटी फ्यूल, बाईपास और रुकनपुरा, बेली रोड में एक-एक सीएनजी स्टेशन संचालित है. यहां से हर दिन लगभग 9000 किलो सीएनजी की खपत होती है.
सीएनजी स्टेशन की संख्या कम होने की वजह से वाहन मालिकों को सीएनजी भरवाने में थोड़ी परेशानी हो रही है. मार्च माह के अंत तक सीएनजी स्टेशनों की संख्या 7 हो जाएगी. चरणबद्ध तरीके से सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी.परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि नौबतपुर, सगुना और ट्रांसपोर्ट नगर के अलावे अन्य सभी मुख्य सड़कों पर भी सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई की जाएगी. सीएनजी स्टेशन 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा. रात्रि में भी सीएनजी भरवा सकेंगे.
राज्य सरकार द्वारा 31 जनवरी 2021 से पटना नगर निगम और दिनांक 31 मार्च 2021 से दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में डीजल चालित तिपहिया वाहन के परिचालन पर पूर्णरुप से प्रतिबंध लगाया गया है. सीएनजी और बैट्री चालित वाहनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.परिवहन सचिव ने बताया कि 3 व्हीलर के बाद अब बसों को भी सीएनजी में कन्वर्ट किया जाएगा. इलेक्ट्रिक बसों का भी परिचालन शुरू किया जाएगा.मार्च 2020 तक संजीव यातायात, दीघा, रघुनाथ पेट्रोल पंप, बेली रोड पर नए सीएनजी स्टेशन खुल जायेगें..
Comments are closed.