Exclusive : नौसिखुआ हैं उपेन्द्र कुशवाहा-जीतन राम मांझी, यूपी में अलग होगी सपा-बसपा

City Post Live - Desk

Exclusive : नौसिखुआ हैं उपेन्द्र कुशवाहा-जीतन राम मांझी, यूपी में अलग होगी सपा-बसपा

सिटी पोस्ट लाइवः लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को नौसिखुआ बता दिया है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी नौसिखुआ हैं उनके वोट ट्रांसफर नहीं होते उनलोगों को उनका अपना हीं वोट मिल जाए तो बहुत हो। पासवान ने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में 24 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।

24 में सभी 24 सीटें एनडीए को मिल रही है। हांलाकि सीमांचल सीट के बारे में थोड़ा संदेह था लेकिन सीमांचल भी एनडीए जीत रही है। पासवान ने कहा कि यूपी में भी कोई मुश्किल नहीं है। मैं यूपी में कई कार्यक्रम कर चुका हूं। वहां भी दलितों का वोट एनडीए को मिल रहा है। दूसरी तरफ सपा-बसपा में आंतरिक लड़ाई चल रही है। चुनाव के बाद सपा-बसपा दो फाड़ हो जाएगी। बहरहाल रामविलास पासवान ने पूर्व सीएम मांझी और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को नौसिखुआ बताकर बिहार की राजनीति जरूर गरमा दिया है।

इस वार का पलटवार सामने आयेगा तो सियासत की तपिश और बढ़ेगी यह तय है क्योंकि चुनावी मौसम में बिहार की सियासत मुद्दों से ज्याद बयानों और वार-पलटवार की वजह से गर्म है। 24 सीटों में 24 सीटें एनडीए जीत रही है। सीमांचल सीट के बारे में थोड़ा संदेह था लेकिन वहां की सीटें भी जीत रहे हैं। उपेन्द्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी नौसिखुआ हैं। अपना हीं वोट मिल जाए तो बहुत है। यूपी में भी कई कार्यक्रम किया है। यूपी में दलित वोट एनडीए को मिल रहा है। सपा बसपा में आंतरिक लड़ाई चल रही है। चुनाव बाद दो फाड़ हो जाएगी।

Share This Article