30 नवंबर को होगा बिहियां कांड के दोषियों की सजा का एलान,कोर्ट ने 20 लोगों को दोषी करार दिया

City Post Live - Desk

30 नवंबर को होगा बिहियां कांड के दोषियों की सजा का एलान, कोर्ट ने 20 लोगों को दोषी करार दिया

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के बहुचर्चित बिहिंया कांड को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. कोर्ट ने इस मामले में 20 लोगों को दोषी करार दिया है। 30 नवंबर को कोर्ट दोषियों को सजा सुनाएगी. दरअसल यह पूरी घटना आरा से सटे बिहिंया की है. आरा में एक युवक की हत्या को लेकर एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया था.

 

 

इस घटना ने पूरे बिहार को शर्मसार कर दिया था और भीड़ का तालिबानी चेहरा सामने आया था. शक की वजह से भीड़ ने महिला को बीच सड़क पर निर्वस्त्र कर दिया था और इसके बाद महिला को पूरे शहर में घुमाया गया था. भीड़ में शामिल लोगों ने पीड़ित महिला की पिटाई भी की थी. इस पूरे मामले में 360 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.

 

यह पूरा बवाल बिहिंया रेलवे स्टेशन के पास 20 वर्षीय विमलेश साह का शव रेलवे ट्रैक के पास मिलने से शुरू हुआ था.लाश मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकानों मंें लूटपाट और वाहनों में तोड़फोड़ की थी. यह बवाल इतना बढ़ा था कि लोगों ने ट्रेनों पर पथराव किया था। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी थी. इस पूरे मामले को लेकर आज आरा कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में 20 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। 30 नवंबर को दोषियों की सजा का एलान होगा.

यह भी पढ़ें – बिहार पुलिस पर नहीं है सुप्रीम कोर्ट को भरोसा,CBI को सौंपा बालिका गृह का 17 मामला

Share This Article