सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पंचायत चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही चुनाव की अधिसूचना किसी भी दिन जारी हो सकती है. इतना ही नहीं सभी पदों पर प्रत्याशियों के नामांकन शुल्क का भी निर्धारण कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी डीएम को पंचायत और ग्राम कचहरी चुनाव को लेकर अपनी तैयारी पूरी करने का निर्देश देते हुए तैयार रहने का निर्देश दिया है. राज्यपाल द्वारा पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद डीएम अपने जिले में सभी छह पदों के नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, समय और प्रत्याशियों के नामांकन वापस लिये जाने की सूचना प्रकाशित कराएंगे.
बता दें जहां राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी करने में लगा है तो वहीं पंचायत चुनाव लड़ने वाले भावी उम्मीदवार लगातार अपने गांव में अभी से ही घूम रहे हैं. लोगों की समस्याएं जान रहे हैं. आने वाले दिनों में गांव के लोगों के लिए क्या करेंगे ये भी बता रहे हैं. वहीं पंचायत चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के आरोपी मुखिया के खिलाफ भी कारवाई को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव है. वहीं सरकार ने ऐलान किया है कि जो वर्तमान मुखिया या उम्मीदवार घपले-घोटाले में संलिप्त हैं, राज्य निर्वाचन आयोग अयोग्य घोषित कर देगा.
जाहिर है ऐसे में आयोग इसबार पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ चुनाव करवाने जा रही है. वैसे तो राज्यपाल द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव तारीखों का ऐलान हो जायेगा. लेकिन उससे पहले प्रत्याशियों के नामांकन शुल्क का भी निर्धारण कर दिया गया है. इसके अनुसार ग्राम कचहरी पंच व पंचायत सदस्य प्रत्याशी का नामांकन शुल्क – 250 रुपये (महिला प्रत्याशी, एससी,एसटी व पिछड़े वर्गों के प्रत्याशी के लिए 125 रुपये), मुखिया व कचहरी सरपंच प्रत्याशी- 1000 रुपये (महिला प्रत्याशी, एससी,एसटी व पिछड़े वर्गों के प्रत्याशी का 500 रुपये), जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी को- 2000 रुपये (महिला प्रत्याशी, एससी,एसटी व पिछड़े वर्गों के प्रत्याशी का 1000 रुपये) नामांकन शुल्क के रूप में देने होंगे.