सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पहले चरण के पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 159 पंचायतों में मतदान होगा। चुनाव के लिए गुरूवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
पहले चरण में 8 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 13 सितंबर तक नामांकन पत्र की वापसी होगी और उम्मीदवारों को 13 सितंबर को ही सिंबल जारी किया जाएगा। वोटिंग 24 सितंबर को होगी और मतगणन 26- 27 सितंबर को होगी।
पंचायत चुनाव के पहले चरण में 159 पंचायतों में मतदान संपन्न होगा। पहले चरण में 24 सितंबर को मतदान होना है। मतदान संपन्न होनेवाले पंचायतों का रिजल्ट 26 सितंबर की शाम तक जारी कर दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियों के मुताबिक मतगणना के दिन ही रिजल्ट जारी करने की कोशिश की जाएगी। हालांकि कुछ मामलों में थोड़ी देरी हो सकती है।
159 पंचायतों के लिए 8 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। कोरोना की वजह से ऑनलाईन नामांकन पर्चा दाखिल करने की भी सुविधा दी गई है। उम्मीदवार अपने सभी कागजात ऑनलाईन अपलोड कर सकते हैं। लेकिन निर्वाची पदाधिकारी के सामने उन्हें आवंटित समय पर फिजिकली भी उपस्थित होना होगा।
पहली बार पंचायत चुनाव में आयोग केन्द्रीकृत मतगणना सेंटर बनाने जा रही है। इस व्यवस्था में मतगणना केन्द्र प्रखंड स्तर पर ना होकर जिला मुख्यालय पर बनाए जाएंगे। जिलास्तर पर मतगणना केन्द्र की संख्या 1 या उससे अधिक 2 हो सकती है। इस व्यवस्था को जिला निर्वाचन पदाधिकारी देखेंगे।