सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पंचायत चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. वहीं चुनाव से पहले ही राज्य में मुखिया और सरपंच को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, राज्य आयोग ने होने वाले चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक, बीडीओ को एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी गयी है.
जारी किये गए अधिसूचना के मुताबिक, सभी मतदान केंद्र की सूची और निरीक्षण करने का जिम्मा प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) का होगा. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, बिहार में पंचायत चुनाव कभी भी अप्रैल और मई में हो सकता है. चुनाव से पहले सभी जिले में अधिकृत अधिकारियों को मतदान केंद्र का जायजा लेना है.
अधिकारी मतदान केंद्र की लिस्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपेंगे, जिसे आयोग की सहमति से ही प्रकाशित किया जा सकता है. साथ ही यह भी कहा गया है कि, वर्तमान मुखिया के घर से 100 मीटर की दूरी पर केंद्र नहीं बनाया जा सकता है और ऐसा होने पर अधिकृत अधिकारी जिम्मेदार होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायत चुनाव से जुड़े सभी जानकारियां दे दी गयी है ताकि चुनाव को लेकर किसी तरह की गलती ना हो.