कोरोना से मौत होने पर घर-मोहल्ला ही नहीं पूरा गांव दहशत में, परिजन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के भठहीसेर गांव निवासी निजी एंबुलेंस चालक कन्हैया ठाकुर (45) की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। बेनीपट्टी में कोरोना से मौत का यह पहला मामला सामने आया है। कोरोना पॉजिटिव मरीज के मौत होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस चालक कन्हैया ठाकुर 14 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बेनीपट्टी के आइसोलेशन वार्ड एएनएम सेंटर कोविड केयर में भर्ती किया गया। 15 अगस्त को हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने रामपट्टी कोविड सेंटर रेफर कर दिया।

16 अगस्त को रामपट्टी कोविड सेंटर से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार की रात उसकी मौत हो गई। भठहीसेर गांव में शव पहुंचने के बाद दहशत का माहौल बन गया। मृतक के अंतिम संस्कार की समस्या खड़ी हो गई। मृतक दो भाई में सबसे बड़ा था। मृतक को तीन लड़की व एक लड़का है। कोरोना से हुई मौत के बाद परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। भाई, चाचा, भतीजा एवं अन्य एक दर्जन लोगों ने बगीचे में ले जाकर शव का अंतिम संस्कार किया।

पत्नी चित्कार लगा बेहोश हो रही है, बच्चे पिता की मौत पर फफक-फफक कर रो रहे हैं। वहीं, बेनीपट्टी एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मृतक के स्वजन को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा।

Share This Article