बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (Public Health and Engineering Department/PHED) मंत्री विनोद नारायण झा (Vinod Narayan Jha) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मंगलवार को उनके खिलाफ मधुबनी कोर्ट (Madhubani Court) ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) जारी कर दिया है.खबर के अनुसार पंडौल सरसोपाही ओपी में 2005 विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. मधुबनी में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (ACJM) राकेश कुमार तिवारी की अदालत ने मंगलवार को पीएचईडी मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.
गौरतलब है कि इस मामले में हाल ही में मंत्री ने कोर्ट में अपना बयान कलमबंद कराया था.विनोद नारायण झा को सफाई साक्ष्य देनी थी. सोमवार को मामले में सुनवाई के लिए अभिलेख कोर्ट के समक्ष लाया गया. मंत्री की ओर से न तो सफाई साक्ष्य दी गई और ना ही कोई पैरवी की गई. बाद में कोर्ट ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया.
साल 2019 के जनवरी महीने में विनोद नारायण झा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. उनसे टेलिविजन चैनल के एक पत्रकार ने प्रियंका गांधी के पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर सवाल पूछा था. इस पर उन्होंने कहा था कि प्रियंका गांधी को अभी राजनीति की कोई जानकारी नहीं है, वे ‘नौसिखुआ’ हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस गलतफहमी में है. वह समझ ले कि सुंदर चेहरे पर वोट नहीं मिलता है.अब यहीं एक बयान उनके जी का जंजाल बन गया है.