राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के अतरी से उम्मीदवार का नामांकन रद्द, पुलिस और समर्थकों में भिडंत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज का नामांकन गुरूवार को ही ख़त्म हो गया. जबकि कई ऐसे प्रत्याशी जिन्होंने नामांकन किया लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया. उन्ही में से एक अतरी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार का भी नामांकन रद्द होने के बाद भारी बवाल हुआ. राष्ट्रीय जन जन पार्टी के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार ने अतरी विधानसभा सीट से गुरुवार को ही अपना नामांकन पत्र भरा था और आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद उसे निर्वाचित पदाधिकारी ने रद्द कर दिया.

जिसे लेकर शैलेन्द्र कुमार के समर्थकों ने खिजरसराय अनुमंडल कार्यालय में जमकर बवाल काटा. इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प भी हुई. दरअसल जन-जन पार्टी के समर्थक लगातार बवाल कर रहे थे और नामांकन रद्द करने का कारण जानना चाह रहे थे. प्रशासन ने जब देखा कि भारी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो रही है. तो सभी को समझाने का प्रयास किया. जब बात ज्यादा बढ़ गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. वहीं राष्ट्रीय जन जन पार्टी के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर उनका नामांकन रद्द किया गया.

Share This Article