राज्यसभा उपचुनाव के लिए आज से नॉमिनेशन, पटना प्रमंडल कार्यालय में 3 दिसंबर तक चलेगी नामांकन प्रकिया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: पटना प्रमंडल कार्यालय में राज्यसभा उपचुनाव के लिए आज से नॉमिनेशन का काम शुरू हो जाएगा। नॉमिनेशन सुबह 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक होगा। इसके लिए पटना प्रमंडल कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गई है।

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल को निर्वाची पदाधिकारी और निदेशक बिहार विधान सभा पटना भूदेव राय को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया है।

इसके साथ ही दो और पदाधिकारियों को सहायक निर्वाचिक पदाधिकारी के जिम्मा सौंपा गया है। पटना प्रमंडल के खाद्य उपनिदेशक धीरेंद्र झा और राजस्व के अपर समाहर्ता राजीव श्रीवास्तव को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गय़ा है।इस तरह 3 अधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में रहेंगे।

चुनाव का कार्यक्रम पर एक नजर –

# अधिसूचना जारी करने की तिथि 26 नवंबर 2020
# नॉमिनेशन की आखिरी तिथि 3 दिसंबर 2020
# संवीक्षा की तिथि 4 दिसंबर 2020
# नाम वापसी की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2020
# मतदान की तिथि 14 दिसंबर 2020
# मतदान की समयावधि सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
# मतगणना की तिथि 14 दिसंबर 2020, अपराह्न 5 बजे
# निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि 16 दिसंबर 2020

Share This Article