सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के कटिहार जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां छठी क्लास के दो बच्चों के खाते में 900 करोड़ की राशि पहुंची. वहीं, इस मामले की जानकारी के बाद गांव के लोगों के पैरों टेल जमीन ही खिसक गयी. सभी यह देखकर हैरान थे कि ना ही कोई स्क्रैच कूपन मिला और ना ही किसी तरह की लौटरी लगी लेकिन फिर भी दो बच्चों के खाते में 900 करोड़ रुपये की धनराशी पहुंच गयी. इस मामले की सूचना के बाद गांव के अन्य लोग भी अपने बैंक अकाउंट जांच कराने के लिए बैंक पहुंच गए.
इस दौरान बैंक के सामने जबरदस्त भीड़ जुट गयी. सभी यह सोचने में लगे हुए हैं कि आखिरकार दोनों बच्चों के खाते में इतनी रकम आई कहां से. यह मामला जिले के आजमनगर प्रखंड पस्तिया गांव का है. जहां के उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक में खाता धारक कक्षा 6 में पढ़ने दो बच्चों के खाते में एक साथ करोड़ों रुपए की राशि आई है. जानकारी के मुताबिक, क्लास 6 में पढ़ने वाले आशीष के खाते में 6 करोड़ 20 लाख 11 हज़ार 100 रुपए आये हैं.
तो वहीं अन्य छात्र गुरु चरण विश्वास के खाते में 905 करोड़ से अधिक की राशि आई है. बता दें कि, आमतौर पर इन क्लास के बच्चों के खाते में पोशाक के लिए धनराशि दी जाती है. लेकिन, इतनी बड़ी राशि आने के कारण इलाके हड़कंप जैसा माहौल हो गया है. खबर की माने तो, इस मामले की सूचना शाखा प्रबंधक को मिली तो फिलाहल बैंक ने दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही इस मामले की जांच करने की भी बात कही जा रही है.