तेजप्रताप को RJD ने दिखाया बाहर का रास्ता, घोषणपत्र में नहीं मिली जगह.

City Post Live

तेजप्रताप को RJD ने दिखाया बाहर का रास्ता, घोषणपत्र में नहीं मिली जगह.

सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के बड़े तेजप्रताप यादव को तेजस्वी यादव ने किनारे लगा दिया है. वैसे तो पिछले कुछ दिनों से तेजप्रताप यादव राजनीतिकरूप से सक्रीय नहीं हैं.वो लगातार तेजस्वी यादव के करीब आने की कोशिश भी करते हुए दिख रहे हैं.तेजस्वी यादव के जन्म दिन के मौके पर तेजप्रताप यादव उनके आवास पर घंटों इंतज़ार करते रहे. लेकिन इस बार आरजेडी ने झारखंड चुनाव से तेजप्रताप यादव को अलग कर दिया है.अपनी घोषणा पत्र में तेजप्रताप यादव को कोई जगह नहीं दी है.

आरजेडी ने झारखंड चुनाव को लेकर रविवार को घोषणपत्र जारी किया. इस घोषणापत्र में आरजेडी चीफ लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की तस्वीरें तो दिख रही हैं लेकिन तेजप्रताप यादव इस कवर पेज गायब हैं. घोषणापत्र के पहले पन्ने पर लालू यादव के अलावा बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, अब्दूल बारी सिद्धिकी तथा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की ही तस्वीर प्रकाशित की गई है. लेकिन तेजप्रताप यादव को इसमें शामिल नहीं किया गया है.

तेजप्रताप यादव पटना आ चुके हैं.लगातार विधान सभा के सत्र में भाग ले रहे हैं.अपनी राजनीतिक सक्रियता का परिचय दे रहे तेजप्रताप यादव तेजस्वी की इस कारवाई को कैसे लेगें, किसी को अंदाजा नहीं है.सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव द्वारा अपने को नजर-अंदाज किये जाने से तेजप्रताप यादव बहुत नाराज हैं.वो प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में अपना प्रत्याशी देकर तेजस्वी यादव के प्रत्याशी रामचंद्र पूर्वे की चुनौती बढ़ा सकते हैं.

Share This Article