मनचलों की अब खैर नहीं, छेड़खानी करने वालों को लातियाएंगी महिला बाइकर्स

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव : महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधिक बारदातों पर खासतौर पर उनके साथ होनेवाली छेड़खानी को रोकने के लिए  पटना पुलिस ने अनूठी पहल की है. मनचलों को शिकंजा कसने के लिए ऐसे महिला बाइकर्स तैयार की गई हैं जो ब्लैक बेल्ट और सेल्फ डिफेंस में ट्रेंड है.सड़क पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करनेवाले मनचलों को बीच सड़क पर ही ये महिला बाइकर्स सबक सिखाएंगी.

राजधानी में छेड़खानी की घटना को रोकने के लिए पटना ट्रैफिक पुलिस ने यह पहल शुरू की है. ट्रैफिक पुलिस एनसीसी कैडेट की सहायता से छेड़खानी की घटनाओं को रोकने का काम करेगी. इस दस्ते का नाम महिला द्रूत मोबाइल दस्ता दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस पीएन मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को बच्चियों की सुरक्षा के लिए महिला द्रूत महिला दस्ता बनाया गया है. फिलहाल यह दस्ता राजधानी की चार सड़कों पर छेड़खानी की घटनाओं को रोकने में पुलिस की मदद करेगा .इन महिला दस्तों को किसी भी हालत में मनचलों को नहीं छोड़ने का सख्त निर्देश दिया गया है. उन्हें पकड़ कर कानून के हवाले किया जाएगा.

गौरतलब है कि राजधानी पटना और उसके आसपास हो रहे महिलाओं के साथ छेड़खानी पर अंकुश लगाने के लिए यह पहल शुरू की गई है. इन महिला दस्तों को पुलिस हर संभव मदद देगी. ट्रॉफिक पुलिस की इस अनूठी पहल से राजधानी पटना में जल्द ही महिलाओं के साथ छेड़खानी पर रोक लगने की उम्मीद की जा रही है.ट्रैफिक एसपी ने कहा कि ईन महिला बाइकर्स को कोई पहचान नहीं पायेगा और जैसे ही छेड़खानी की कोशिश करेगा ये महिलायें उन्हें दबोच लेंगी.

Share This Article