सिटी पोस्ट लाइव : पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। 29 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है| अब इस पर 30 जुलाई को फैसला होगा। मेयर सीता साहू ने 30 जुलाई को पार्षदों की बैठक बुलाई है।इस बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी।
सोमवार को पार्षदों ने मेयर सीता साहू को इसकी प्रति सौंप दी है। पटना नगर निगम का पुराना इतिहास रहा है, पूर्व में अविश्वास प्रस्ताव से डिप्टी मेयर को हटाया जा चुका है। डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों ने आरोप लगाया है कि वह विकास में बाधक हैं। विकास के कार्यों को लेकर सहयोग नहीं करती हैं। इससे वार्डों में काम प्रभावित हो रहा है।
पार्षदों ने आरोप लगाया कि इस व्यवस्था में विकास नहीं हो पाएगा। इस कारण से वह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं। 29 पार्षदों ने कहा कि विश्वास टूटा है इसलिए अविश्वास लेकर आए हैं। पार्षदों ने मेयर को डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की प्रति सौंपी है। इस बीच निगम में काफी गहमा-गहमी रही। खूब हंगामा हुआ जिसमें पार्षदों ने दबाव बनाया।
मेयर सीता साहू ने अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।उन्होनें कहा है कि 30 जुलाई को पार्षदों के साथ बैठक होगी, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। चर्चा के बाद डिप्टी मेयर मीरा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग होगी। इसके में वोटिंग के हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी।