42 घंटे बाद भी दीपक का कोई सुराग नहीं, तीसरे दिन भी जारी है सर्च ऑपरेशन
सिटी पोस्ट लाइव : पिछले 48 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के वावजूद राजधानी पटना के नाले में गिरे मासूम दीपक का कोई सुराग नहीं मिला है. दीपक दो दिन पहले नाले में गिर गया था. आज 19 नवंबर सोमवार को भी उसकी तलाश जारी है. लगातार गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही है. राजधानी के एसके पुरी इलाके के गहरे नाले में गिरे दीपक के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने रविवार को पहलीबार मेयर पहुंची. उन्होंने ये कहकर सबको चौका दिया कि उन्हें दीपक के बारे में जानकारी ही नहीं थी. लेकिन हैरत की बात नगर आयुक्त ने कहा कि मेयर लगातार उनके संपर्क में थीं. हर आधे घंटे पर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा फोन पर उनसे ले रही थीं.
शासन प्रसाशन की लापरवाही तो जगजाहिर है. खुद पटना के जिलाधिकारी को 24 घंटे बाद दीपक की याद आई. सिटी पोस्ट लाइव रिपोर्टर के अनुसार आज लगातार तीसरे दिन बाद भी दीपक लापता है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने 70 फीट तक नाले की खुदाई की है. लेकिन दीपक का पता नहीं चल सका है.ये घटना शनिवार को हुई. 10 साल का एक मासूम दीपक खुले नाले में गिर गया था. बच्चे को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन, 41 घंटे के बाद भी बच्चे का सुराग नहीं मिल पाया है. पूरा मामला राजेश पथ का है. जहां शनिवार को जब दीपक अपने पिता के लिए खाना लेकर जा रहा था, इस दौरान एक सांड ने उसे नाले के पास टक्कर मार दी.दीपक गहरे नाले में गिर गया. घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
स्थानीय लोग नाले के तरफ दौड़ पड़े. लोगों ने बच्चे को नाले से निकालने की कवायद शुरू कर दी है. देर रात तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. एसीआरएफ की टीम ने नाले की 70 फीट तक खुदाई की. रात 2:30 बजे यह खुदाई रोक दी गई. अगले आदेश के बाद आगे की खुदाई की जाएगी. दीपक का कोई सुराग नहीं मिला है.