तेजप्रताप पर बोले नित्यानंद राय-‘लालू परिवार में हो रही तेजप्रताप की उपेक्षा’
सिटी पोस्ट लाइवः तेजप्रताप यादव ने दो सीटों की अपनी डिमांड नहीं पूरी होने पर छात्र राजद के मुख्य संरक्षक पद से इस्तीफा देकर लालू के राजनीतिक विरोधियों को मौका दे दिया है लालू परिवार और राजद पर निशाना साधने का। दरअसल तेजप्रताप यादव शिवहर और जहानबाद की सीट अपने पसंद के उम्मीदवार को दिलाना चाहते थे लेकिन उनकी डिमांड नहीं पूरी हुई तो उन्होंने पार्टी छोड़ दी। अब लालू के राजनीतिक विरोधी तेजप्रताप की आड़ में लालू परिवार और राजद पर निशाना साध रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि लालू परिवार में तेजप्रताप की उपेक्षा की जा रही है। तेजप्रताप की हालत सही नहीं है और यह बात तेजप्रताप यादव भी जानते हैं। इसके साथ ही साथ बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कीर्ति झा आजाद को टिकट ना देकर उनकी बेइज्जती की है. पूरे महागठबंधन ने कीर्ति आजाद की बेइज्जती की है. नित्यानंद राय यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि वो बीजेपी में जब तक रहे, उनका सम्मान किया गया. लेकिन अब उनकी बेइज्जती हो रही है.