सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एकबार फिर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। नित्यानंद राय ने कहा है कि कांग्रेस और राहुल गांधी स्पस्ट करें कि उनका गुपकार गैंग से कोई संबंध नहीं है।
नित्यानंद राय ने गुपकार गैंग पर तंज कसते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने का कांग्रेस, फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती दावा कर रहे हैं। यह देश विरोधी ताकतें फिर से एक देश, एक विधान, एक संविधान को हटाने का चीन के साथ मिलकर दंभ भर रहे हैं।
नित्यानंद बीजेपी प्रदेश मुख्यालय (पटना) के अटल सभागार में रविवार पत्रकारों से रूबरू थे।नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस की गतिविधियां बता रही हैं कि उनका देश से ज्यादा सत्ता प्यारी है।