एनपीआर-एनआरसी पर नीतीश के स्टैंड से बदली बिहार की सियासत, पासवान ने कहा थैंक्यू
सिटी पोस्ट लाइवः एनपीआर और एनआरसी को लेकर सीएम नीतीश के स्टैंड से बिहार की राजनीति बदलती नजर आ रही है। आज अचानक विपक्षी नेताओं का नीतीश प्रेम उमड़ पड़ा है। पहले तेजस्वी यादव और बाद में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश की तारीफ की। अब खबर है कि केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी सीएम नीतीश की तारीफों के पुल बांधे हैं।
दरअसल बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन आज बिहार विधानसभा में सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि बिहार में एनआरसी नहीं लागू होगा और एनपीआर पुराने फार्मेट में लागू होगा।केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी बिहार विधानसभा से एनपीआर लागू नहीं करने के प्रस्ताव को विधानसभा से पास होने पर खुशी जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि बिहार में NPR लागू नहीं करने और NPR का 2010 वाला प्रारूप ही लागू करने के बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव का स्वागत करता हूं। मैंने पहले ही कहा है कि छच्त्से घबराने की जरूरत नहीं है और NPR पर प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि इसकी कोई योजना नहीं है.