नीतीश के फैसले को उनके ही कैबिनेट के मंत्री ने दी चुनौती,कहा- हम मोदी के आदेश को मानेंगे.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के बजट सत्र में अचनाक से एनपीआर और एनआरसी और अब जातीय जनगणना को लेकर जो प्रस्ताव पारित हुए हैं, उससे बीजेपी बहुत असहज हो गई है. दरअसल सदन में तेजस्वी के दबाव के बाद अचानक से एनआरसी और एनपीआर पर लाए गए प्रस्ताव पर बीजेपी ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बगावत कर दी है. उन्होंने कहा है कि जो विपक्ष के दबाव में प्रस्ताव लाया गया है जिससे कार्यकर्ताओं के बीच काफी नाराजगी है.
प्रेम कुमार ने कहा कि बिना राय लिए अचानक से विपक्ष के दबाव में आकर यह प्रस्ताव लाया गया है. प्रेमी कुमार ने कहा कि विपक्ष मेरा मालिक नहीं है, जनता ने हमें चुनकर भेजा है. इसलिए विपक्ष के दबाव में आकर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बीजेपी केवल मोदी सरकार के फैसले को मानेगी.गौरतलब है कि अबतक बीजेपी के किसी नेता ने ईन मामलों पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी. प्रेम कुमार पहले नीतीश कैबिनेट के मंत्री हैं, जो नीतीश सरकार के फैसले को चुनौती दे रहे हैं.