सिटी पोस्ट लाइव: आज 17वें बिहार विधानसभा के सत्र का आखिरी दिन है. इस आखिरी दिन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बारे में निजी टिप्पणी कर जमकर हमला किया. अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव का कहना है कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपनी चुनावी सभाओं में लालू को 9 बच्चों की बात करते थे. कहते थे बेटी पर भरोसा नहीं था, बेटा के लिए 9 बच्चे हुए. क्या नीतीश जी को लडक़ी पैदा होने का डर था?”
इस पर सदन में हंगामे के साथ-साथ पक्ष और विपक्ष के बीच नोंक-झोंक भी हुई. तेजस्वी की टिप्पणी पर जेडीयू और बीजेपी के सदस्यों ने आपत्ति भी जताई. तेजस्वी के इस तरह के बयान पर सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव से संयमित भाषा का इस्तेमाल करने और निजी बातों की बजाए विकास की बातों पर चर्चा करने का आग्रह किया लेकिन तेजस्वी नहीं माने और लगातार निजी हमला करते रहे.
इसके साथ ही सत्ता पक्ष की ओर से हो रही टोका-टोकी से नाराज तेजस्वी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, आप ऐसा करेंगे तो हम सदन चलने देंगे क्या, किसी को भी बोलने का मौका नहीं देंगे. इसके अलावे आज सदन में कृषि बिल को लेकर भी सदन में हंगामा किया गया.