‘15 साल बनाम 15 साल की लड़ाई में पिछड़ जाएंगे नीतीश, महागठबंधन की मात से उबर नहीं पाएंगे’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में विधानसभा चुनाव की रणभेरी तकरीबन बज चुकी है। चुनाव आयोग की तरफ से यह क्लियर कर दिया गया है कि चुनाव तय समय पर हीं होगे। विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में गहमा गहमी पहले से तेज थी अब जब मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का बयान सामने आ गया है तो महागठबंधन और एनडीए की जंग और तेज हो गयी है। रालोसपा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता धीरज सिंह कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमारा बोला है।

रालोसपा महासचिव ने कहा कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी 15 साल बनाम पंद्रह साल की बात करती है। एक बार पंद्रह साल का डर दिखाकर नीतीश बिहार की सत्ता पर काबिज हो चुके हैं और अब सवाल है कि उन्होंने अपने पंद्रह सालों के शासनकाल में क्या किया है। लालू-राबड़ी शासनकाल को आतंकराज कहने वाले नीतीश कुमार को यह याद रहना चाहिए कि उनके काम पर उनके करीबी हीं सवाल उठाते रहे हैं। चाहे वो प्रशांत किशोर हों या चिराग पासवान हों वे लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पंद्रह सालों में सीएम नीतीश कुमार ने क्या किया?

शिक्षा, सिंचाई और दवाई का सवाल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जी लगातार उठाते रहे हैं और हाल के दिनों में बिहार के लोगों ने जिस संकट को झेला है उसने बिहार की सत्ता से नीतीश कुमार का जाना तय कर दिया है। बिहार के लोगों संकट से ज्यादा बदइंतजामी और बदहाली झेली है। इसलिए नीतीश कुमार की कुर्सी जानी और महागठबंधन की सरकार बननी तय है। 2020 के विधानसभा चुनाव में जो करारी मात महागठबंधन उन्हें देने जा रहा है उससे नीतीश कुमार उबर नहीं पाएंगे उनका सियासी अंत तय है।

Share This Article