सिटी पोस्ट लाइव : सीएम नीतीश कुमार रविवार को पूर्व विधानसभाध्यक्ष सह कांग्रेस के दिवंगत नेता सदानंद सिंह के श्राद्धकर्म और शांतिभोज में शामिल हुए। उन्होंने सदानंद सिंह के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री के साथ शिक्षामंत्री विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी भी थे। वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे इस मौके पर उन्होंने लालू यादव और सदानंद सिंह ने जुड़े एक राजनीतिक प्रसंग का भी जिक्र किया।
सीएम नीतीश कुमार ने सदानंद सिंह की पत्नी मीना सिंह, पुत्र शुभानंद मुकेश व अन्य परिजनों से मिले। उन्होंने मीना सिंह को ढांढ़स बंधाते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया। परिजनों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने सदानंद के राजनीतिक सहयोग को साझा कर संवेदना व्यक्त की। वे करीब 15 मिनट तक सदानंद के आवास पर रुके व अल्पाहार लेने के बाद पटना के लिये रवाना हो गये।
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम और राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी भी कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने सदानंद सिंह को याद करते हुए कहा कि सदानंद बाबू की सांसद बनने की बहुत इच्छा थी, लेकिन आरजेडी के कारण वे कभी सांसद नहीं बन पाए। लालू नहीं चाहते थे कि सदानंद बाबू कभी सांसद बनें, इसीलिए वे हमेशा समझौता कर कभी किसी को तो कभी किसी को टिकट देते रह गए। राजद में उठापटक होना उनका कल्चर है।
सदानंद सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल, एमएलसी संजीव कुमार, एमएलसी डॉ. एनके यादव, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार, अशोक कुमार ठाकुर, विधायक अजीत शर्मा, पवन यादव, ललन पासवान, उज्जाल हुसैन, राज्य सभा सदस्य अखिेलश कुमार, एआईसीसी सदस्य रामकिशुन सिंह पटेल आदि भी पहुंचे और सदानंद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किये।