PM बनने के लिए RJD-JDU के मर्जर का लालू के पास नीतीश कु. ने भेजा था प्रस्ताव’

City Post Live

PM बनने के लिए RJD-JDU के मर्जर का लालू के पास नीतीश कु. ने भेजा था प्रस्ताव’

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुबारा बीजेपी छोड़कर लालू यादव के साथ आना चाहते थे. आना ही नहीं चाहते थे बल्कि उन्होंने अपनी पार्टी और आरजेडी के मर्जर का प्रस्ताव भी लालू यादव के पास भेंजा  था. ये सनसनीखेज खुलासा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देबी ने किया है.राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते थे और इसके लिए वह लालू यादव से बड़ी डील करना चाहते थे.

राबड़ी ने दावा किया है कि  नीतीश ने इसके लिए जेडीयू और आरजेडी के मर्जर (विलय) का प्रस्ताव प्रशांत किशोर के जरिये  भेजा था. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार चाहते थे कि लालू यादव इस बात का ऐलान करें कि नीतीश कुमार हमारे पीएम पद के कैंडिडेट हैं. इस प्रस्ताव को लेकर नीतीश कुमार ने अपने दूत प्रशांत किशोर को लालू जी के पास भेजा था.

राबड़ी देवी ने कहा कि इस प्रस्ताव को लेकर प्रशांत किशोर 10 सर्कुलर मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर तीन बार आए थे. तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले 5 देशरत्न मार्ग पर भी वो 2 बार आए थे. वो लालू जी को समझा रहे थे कि नीतीश कुमार कह कर भेजे हैं कि लोकसभा का चुनाव होने वाला है, तो आप प्रधानमंत्री पद की घोषणा कर दीजिए और पार्टी का मर्जर कर लीजिए, लेकिन हमने सहमति नहीं दी और कहा यहां से जाइयेगा कि नहीं.

राबड़ी देवी ने कहा कि पलटूराम फिर पलट गए हैं अब झूठ बोल रहे हैं. जबकि वो हमारे सामने ही आए थे. उन्होंने दावा किया कि सारे स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने भी उन्हें देखा था. राबड़ी देवी ने कहा कि मेरे सामने ही प्रशांत किशोर ने लालू जी से कहा था कि आप दोनों फिर से एक साथ हो जाइए.राबड़ी देवी ने कहा इस प्रस्ताव का उन्होंने विरोध किया, क्योंकि उन्हें नीतीश कुमार पर विश्वास नहीं है.उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को सुनते ही उन्होंने प्रशांत किशोर को अपने घर से बाहर जाने को कह दिया था. राबड़ी देवी ने साफ कहा कि प्रशांत किशोर झूठ बोल रहे हैं कि उन्होंने लालू-नीतीश को एक साथ लाने की कोशिश नहीं की.

गौरतलब है कि आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने अपनी बायोग्राफी ‘गोपालगंज टु रायसीना: माई पॉलिटिकल जर्नी’ में दावा किया है कि नीतीश ने महागठबंधन में वापसी के लिए कई बार अपने भरोसेमंद प्रशांत किशोर (PK) को उनके पास दूत बनाकर भेजा था.हालांकि लालू के इस दावे के बाद जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इसे सिरे से खारिज करते हुए उन्हें झूठा करार दिया था. प्रशांत किशोर ने स्‍वीकार किया कि वो जेडीयू में शामिल होने से पहले कई बार लालू यादव से मिले थे, लेकिन अगर वो यह बता दें कि इस मुलाकात में क्‍या बातचीत हुई, तो आरजेडी सुप्रीमो शर्मिंदा हो जाएंगे.सच क्या है ,पता नहीं लेकिन राबडी देबी के इस बड़े खुलासे के दावे के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल जरुर आ गया है.

Share This Article