पीएम मोदी ने की सीएम नीतीश की तारीफ़, अखिलेश यादव को कहा फर्जी समाजवादी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। यूपी में होने वाले पहले चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी पर फर्जी समाजवादी कहर उसका उपहास भी उड़ाया। पीएम मोदी ने कहा कि किसी ने मुझे एक बार पत्र भेजा था  कि उ.प्र. में समाजवादी पार्टी के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे। किसी ने मुझे कहा कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है।

एक साक्षात्कार के दौरान प्रधानमंत्री ने समाजवादी नेताओं राम मनहोर लोहिया और जार्ज फर्नांडीस का भी उल्लेख किया। पीएम ने सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी अपने परिवारों पर जोर दिया। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उदाहरण देते हुए कहा कि वो भी समाजवादी नेता हैं। नीतीश बाबू की राजनीति में परिवारवाद नहीं है. पीएम मोदी ने साफ किया कि जब वो नकली समाजवाद कहते हैं, तो यह ‘परिवारवाद’ है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा परिवार पर जोर दिया। वहीं बीजेपी में वंशवाद के आरोपों पर पीएम मोदी ने साफ किया कि एक परिवार से एक-दो लोगों को पार्टी से टिकट मिलना और पूरे परिवार का पार्टी के पदों पर होने में अंतर है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, कुछ नेता निजी स्वार्थ के लिए विविधता को एक दूसरे से साथ विरोध के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले 50 साल उन्होंने यही किया है, हर बात पर देश को बांटों और राज करो। पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान अखिलेश और जयंत की जोड़ी पर जिक्र किया। उन्होंने कहा, ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है। इतना अहंकार था कि उन्हें ‘गुजरात के दो गधे’ ये शब्द प्रयोग किया था और उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें हिसाब दिखा दिया।

Share This Article