सिटी पोस्ट लाइव : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधान पार्षद व छात्र जनता दल यूनाइटेड के प्रभारी प्रो. रणबीर नंदन ने मंगलवार को ट्यूजडे टॉक के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम पर चर्चा की। प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित करते हुए प्रो. नंदन ने कहा कि प्रदेश में छात्रों को लेकर जिस प्रकार से कार्य किया जा रहा है, वह एक बेहतर संकेत दे रहा है। माननीय मुख्यमंत्री ने जब 2015 में सत्ता संभाली तो उन्होंने उच्च शिक्षा तक तमाम वर्ग के बच्चों को पहुंचाने की योजना पर काम किया। माननीय मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लांच कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया है। यह बदलाव है समाज के वंचित तबके को भी शिक्षा के मार्ग पर लेकर जाने का।
इस योजना के जरिए समाज के सबसे पिछले पायदान पर खड़े व्यक्ति के बच्चे को भी अगर उच्च शिक्षा के संस्थानों में दाखिला लेना है तो सरकार उन्हें मदद कर रही है। पैसे के अभाव में कोई योग्य छात्र उच्च शिक्षा से वंचित न रह जाए, यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। माननीय मुख्यमंत्री इस योजना को स्वयं मॉनिटर करते हैं और प्रदेश की मेधा को बेहतर शिक्षा के मार्ग पर लेकर जाने में मदद कर रहे हैं। प्रो नंदन ने कहा कि अगस्त 2019 तक जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्रों में 1.04 लाख से अधिक आवेदन स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आ चुके हैं।
पहले इस योजना को बैंक के स्तर पर संचालित किया जाता था। अप्रैल 2018 के पहले तक बैंकों के स्तर पर 15735 स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जारी हुए। इसके तहत 130.7 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई। वहीं बैंकों में जब विद्यार्थियों को समस्या होने लगी तो राज्य सरकार ने बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम द्वारा इस योजना का संचालन शुरू किया। अप्रैल 2018 से अगस्त 2019 तक 49778 क्रेडिट कार्ड बने। इस अवधि में 439.4 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया गया। वर्ष 2020-21 में बिहार सरकार ने 100000 छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
प्रो. नंदन ने कहा कि इस योजना के तहत बच्चों को आसानी से उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए पैसे की उपलब्धता कराई जा रही है। लगातार इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है। करीब छह दर्जन कोर्स को करने के लिए राज्य सरकार की ओर से फाइनांसियल असिस्टेंस दिया जा रहा है। ऐसे में हमें देखना होगा कि पूर्व की सरकारों ने युवाओं को शिक्षा के जिस अधिकार से वंचित रखने का प्रयास किया था। उन बेड़ियों को माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने तोड़ दिया है। अब निश्चित तौर पर एक बेहतर व शिक्षित समाज के निर्माण की दिशा में बिहार बढ़ गया है। प्रो. नंदन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए शानदार कार्य किया। इसका असर दिखने लगा है। माननीय मुख्यमंत्री मानते हैं कि प्रदेश में मानव संसाधन को बेहतर बनाकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मान्यवर नीतीश कुमार जी की यह सोच है कि छात्र और युवा लीडरशिप आगे आना चाहिए। जिस पर छात्र जदयू अपनी सार्थक भूमिका निभा रहा है। नीतीश कुमार जी की इसी सोच का नतीजा है कि आज छात्र जदयू मजबूत स्थिति में है। बिहार में पूर्व की सरकारों ने सभी बच्चों को स्कूल तक जाने की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई। बच्चों को प्राथमिक स्तर के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ती थी। आज तो हम उच्च शिक्षा में ग्रॉस इनरॉलमेंट रेशियो को बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इस कार्य को पूरा कराने के लिए सरकार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े परिवारों के बच्चों को भी उच्च शिक्षा के दरवाजे तक पहुंचाने का कार्य किया है। पूर्व की सरकारों ने शिक्षा की ऐसी स्थिति कर दी थी कि उसे केवल उच्च स्तर के लोग ही हासिल कर सकते थे।
माननीय मुख्यमंत्री ने उसे आम लोगों के परिवार तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है। प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि सात अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की वर्चुअल रैली है, जिसमें छात्र जदयू के बिहार भर से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। छात्र जदयू के 51 संगठन जिला के अध्यक्ष और नौ विश्वविद्यालय अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के विषय पर जिस प्रकार फेसबुक लाइव पर आए, उससे छात्र राजनीति के सकारात्मक संकेत दिख रहे हैं। वर्तमान छात्र जदयू के सभी छात्र नेतागण भविष्य में बिहार की राजनीति में अपना परचम लहराएंगे। उन्होंने कहा कि ट्यूज्डे टॉक के अगले भाग में 21 जुलाई को बिहार सरकार की स्टार्टअप स्कीम पर छात्र जदयू के सभी पदाधिकारी फेसबुक पर लाइव रहेंगे।