विशेष राज्य के दर्जे पर दोतरफा घिरे नीतीश, चिराग के बाद ‘पीके’ ने डिमांड को लेकर किया अटैक
सिटी पोस्ट लाइवः सीएम नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग करते रहे हैं। कल भुवनेश्वर में पूर्वी क्षेत्र की बैठक में भी सीएम नीतीश कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह के सामने यह मांग रखी। नीतीश की डिमांड पर बीजेपी या केन्द्र सरकार ने तो खुलकर कुछ नहीं कहा है लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर नीतीश कुमार अपनों के बीच घिर गये हैं। पहले जेडीयू बीजेपी के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता क्योंकि इसमें तकनीकी दिक्कत है।
चिराग के बाद अब कभी नीतीश के बेहद करीब रहे प्रशांत किशोर ने भी हमला किया है। प्रशांत किशोर की टीम यानि टीम पीके ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर अकांउट से किये गये ट्वीट में लिखा है-‘आदरणीय नीतीश कुमार जी, बिहार के लोग विशेष राज्य वाले मुद्दे पर एनडीए की अटूट गठबंधन की तरह आपके अंतरात्माओं की मजबूत गठजोड़ की आशा करते हैं। आप जो सोंचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, इन सब में सामंजस्य होना हीं खुशी है-‘महात्मा गांधी’।
यानि प्रशांत किशोर की टीम ने महात्मा गांधी को की कही बात भी नीतीश को याद दिलायी है। साफतौर पर प्रशांत किशोर या उनकी टीम ने नीतीश कुमार को यह नसीहत दी है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के मुद्दे पर कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए।