आरजेडी के नये पोस्टर में नीतीश कुर्सी के प्यारे, बिहार के हत्यारे, लूट रहा बिहार
सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी साल की शुरूआत से हीं आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वार चल रहा है। हांलाकि आरजेडी के निशाने पर कभी कभी बीजेपी भी आ जाती है। लेकिन चुनावी साल में आरजेडी और जेडीयू की ओर से कई पोस्टर लांच किये गये हैं और इन पोस्टरों के जरिए एक दूसरे पर हमला किया गया है। अब आरजेडी की ओर से एक नया पोस्टर जारी किया गया है जिसमें नीतीश कुमार को कुर्सी के प्यारे और बिहार के हत्यारे बताया गया है।
इस पोस्टर में बिहार के नक्शे को लोगों के साथ डूबता हुआ दिखाया गया है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को एक कुर्सी पर बैठा दिखाया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वार चलता रहा है। जेडीयू ने 15 साल बनाम 15 साल का पोस्टर जारी किया था जिसमें लालू-राबड़ी के पंद्रह साल के शासनकाल को गिद्ध का काल बताया था और जेडीयू-बीजेपी के शासनकाल को कबूतर का शासनकाल। इसके जवाब में आरजेडी ने अपने दफ्तर के बाहर नीतीश कुमार के खिलाफ कई पोस्टर लगाये और आज भी आरजेडी का दफ्तर इन पोस्टरों से पटा हुआ है।