पांच जनवरी से यात्रा पर निकलेगें नीतीश कुमार .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जनवरी से यात्रा पर निकलेगें.मंत्रिमंडल सचिवालय के अनुसार यात्रा का आरंभ पश्चिम चंपारण जिले से होगी.जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मचे राजनीतिक घमाशान के बाद शुरू हो रही मुख्यमंत्री की ये यात्रा काफी अहम् है.सूत्रों के अनुसार इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हाल ही में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर लोगों को जागरूक करेगें. शराबबंदी के फायदे गिनायेगें.इसी बहाने मुख्यमंत्री साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए सियासी जमीन भी तैयार करेगें.

हाल ही में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद कई स्तर पर शराबबंदी के औचित्य पर लोग सवाल उठा रहे हैं. जहरीली शराब से हुई मौत के बाद जब विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुआवजे को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया था. उसी दौरान सदन मे मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी कि शराबबंदी के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने को ले वह फिर से यात्रा पर निकलेंगे. लोगों को यह बताएंगे कि जो लोग शराबबंदी पर प्रश्न उठा रहे वे उनके तथा समाज के हित की नहीं सोचते.

मुख्यमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान पहले की तरह एक सभा को संबोधित करेंगे. यह बताएंगे कि किस तरह से शराबबंदी के खिलाफ कुछ लोग सक्रिय हैं. सतत जीविकोपार्जन योजना के बारे में संबंधित जिले के अधिकारियों के साथ बात करेंगे.दूसरी तरफ बीजेपी ने मुख्यमंत्री की इस यात्रा को बिफल बनाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है.

Share This Article