सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में जोरशोर से जुट गए हैं. बीजेपी के चुनाव प्रचार के आगाज के बाद अब सीएम नीतीश कुमार आज से चुनावी मौदान में उतरने वाले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बैक टू बैक 4 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी पहली चुनावी सभा बांका के अमरपुर में, दूसरी सभा भागलपुर के सुल्तालगंज में, तीसरी सभा मुंगेर के तारापुर और चौथी सभा पटना के मोकाम विधानसभा क्षेत्र में करेंगे.
नीतीश कुमार 15 अक्टूबर को भी चार जन सभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा जमुई के चकाई में, दूसरी सभा लखीसराय के सूर्यगढ़ा में, तीसरी जनसभा शेखपुर के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में और चौथी पटना के पालीगंज में करेंगे.गौरतलब है कि वर्चुअल रैली के साथ नीतीश कुमार पहले ही अपना चुनाव प्रचार शुरू कर चुके हैं.तेजस्वी यादव भी अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद एक चुनावी सभा को संबोधित करनेवाले थे लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें सभा करने की अनुमति नहीं दी.